ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी
जिले व रायबरेली जनपद में विभिन्न जगहों पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को हैदरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा, पांच कारतूस, बीस हजार की नकदी व बाइक बरामद की है।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धारा मेें रिपोर्ट दर्ज कर मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी राजू बाबू सिंह ने मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित वार्ता में बताया कि हैदरगढ़ व रायबरेली जिले के कई थाना क्षेत्र में 12 से भी अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में संदीप कोरी निवासी मिथुनखेड़ा थाना खीरो जनपद रायबरेली व राम प्रकाश पासी निवासी ठकुराइन खेड़ा थाना खीरो जनपद रायबरेली शामिल है। लुटेरों की गिरफ्तारी थाना हैदरगढ़ के कनवा नहर पुल बछरावां रोड से सोमवार देर रात की गई। इस गिरोह का एक सदस्य पुलिस पकड़ में नहीं आ सका है।
एसपी ने बताया कि लुटेरों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उन्होंने उमेश कुमार से बाइक व नकदी और 23 सितंबर को बैक आफ इंडिया हैदरगढ़ शाखा से 51 हजार रुपये निकालकर जा रही कमला सिंह निवासी गोतौना से लूट के साथ ही कई अन्य वारदातों को करने की बात कबूल की है।
पकड़े गए आरोपियों में संदीप कोरी निवासी मिथुनखेड़ा थाना खीरो जनपद रायबरेली व राम प्रकाश पासी निवासी ठकुराइन खेड़ा थाना खीरो जनपद रायबरेली शामिल है। लुटेरों की गिरफ्तारी थाना हैदरगढ़ के कनवा नहर पुल बछरावां रोड से सोमवार देर रात की गई। इस गिरोह का एक सदस्य पुलिस पकड़ में नहीं आ सका है।
एसपी ने बताया कि लुटेरों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उन्होंने उमेश कुमार से बाइक व नकदी और 23 सितंबर को बैक आफ इंडिया हैदरगढ़ शाखा से 51 हजार रुपये निकालकर जा रही कमला सिंह निवासी गोतौना से लूट के साथ ही कई अन्य वारदातों को करने की बात कबूल की है।

No comments:
Post a Comment