Tuesday, October 4, 2016

वाराणासी: इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव में पिस्टल सहित पकड़ा गया संदिग्ध

Varanasi, Sarnath, International Bauddh Conclave, International Buddhist Conclave, Suspect, Pistol,
ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
वाराणासी. धर्मनगरी काशी स्थित सारनाथ में शुरू हुए इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कानक्लेव में एक संदिग्ध के पकडे जाने से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पिस्टल के साथ पकड़ा गया संदिग्ध फिलहाल वाराणसी पुलिस की हिरासत में है और अपने आपको पुलिस चौकी इंचार्ज बता रहा है.
पुलिस के मुताबिक़ पिस्टल के साथ इस संदिग्ध के विदेशी मेहमानों के नजदीक पहुँचने पर सिक्योरिटी में लगे पुलिसवालों की नजर पड़ी. जब इस संदिग्ध से पूछताछ की गई तो इसने अपने आपको जौनपुर जिले के केराकत पुलिस चौकी का प्रभारी बताने लगा. पुलिस द्वारा इस आइडेंटिटी कार्ड मांगे जाने पर यह संदिग्ध कोई आईडी नहीं दिखा सका. फिलहाल वाराणसी एसएसपी आकाश कुलहरी के निर्देश पर इस संदिग्ध को पुलिस हिरासत में रखा गया है और पुलिस के साथ ही इंटेलिजेंस की टीमें इससे लगातार पूछताछ कर रही है.
बता दें कि इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव में 32 देशों के 295 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए हैं. हाल ही में भारत पाकिस्तान के बीच बढे तनाव के बाद, कॉन्क्लेव की सुरक्षा एक बेहद ही संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...