Wednesday, November 30, 2016

लखनऊ : यूपी में पतंजलि के निवेश से लोगो को मिलेगा रोजगार

akhilesh-yadav-up-cm-with-baba-ramdev-yogguru
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को नोएडा में बनने वाले पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का नए सचिवालय ‘लोकभवन’ से शिलान्यास किया. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इस पार्क की स्थापना कर रही है. 
बाबा ने इस मौके पर एलान किया कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा और कंपनी अगले साल के अंत तक उत्पादन शुरू कर देगी.
इससे 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. इस प्रोजेक्ट में 1666.80 करोड़ रुपये का निवेश होगा. यह फूड पार्क नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी क्षेत्र में बनेगा.
उन्होंने पूर्वांचल व बुंदेलखंड में भी ऐसे ही प्रोजेक्ट लगाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव की खूब प्रशंसा की. कहा, जब दुनिया योग को भूल रही थी तब बाबा ने योग से धूम मचाई.
इससे अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही जीवन में अनुशासन आता है. बाबा ने आयुर्वेद को भी लोकप्रिय बनाया है. लोग ऑर्गेनिक चीजों को तेजी से अपना रहे हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...