Wednesday, November 30, 2016

लखनऊ : देना बैंक के खाताधारकों को प्रताप चन्द्रा ने किया जागरूक

prtap-chandra-dena-bank
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. राजधानी लखनऊ स्थित देना बैंक की मेफयेर, हजरतगंज शाखा पर सजग नागरिक प्रताप चन्द्रा की अपील पर सौरभ जायसवाल, मनोज कुमार, अजीत नारायण, देवेश तिवारी सहित कई लोगों नें बैंक खाताधारकों को जमा रकम का रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया द्वारा का मात्र एक लाख की गारंटी लेनें के बारे में “जागरूकता अभियान” चलाकर बताया|
खाताधारकों को जागरूक किया गया कि जब गवर्नर करेंसी नोट पर धारक को रूपया अदा करने का लिखित वचन देते हैं तो उन्ही करेंसी नोट के वचनों को इकठ्ठा कर बैंक के खाते में डालने के बाद निकासी का वचन मात्र 1 लाख पर सिमट जाना न सिर्फ अनुचित और हास्यास्पद है बल्कि आपके वचनों का टूटना भी है | खाताधारकों को सावधानी के रूप में बैंक प्रबंधक से जमा रकम सुरक्षित होने और शत प्रतिशत निकासी का लिखित वचन लेने को बताया गया |
किसी भी बैंक में गड़बड़ी पाने पर रिज़र्व बैंक पहले उसे चेतावनी देता है फिर जुर्माना लगाता है और अंत में डायरेक्टिव लगा दिया जाता है जिसके बाद किसी भी खाते से छह माह में मात्र एक लाख ही निकासी हो सकती है | ओबीसी बैंक, देना बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र पर रिज़र्व बैंक ने प्रत्येक को डेढ़ करोड़ जुर्माना लगाया था अब ये तीनो बैंक डायरेक्टिव लगने के मुहाने पर खड़े हैं और कभी भी इन पर डायरेक्टिव लग सकता है इसीलिए पहले देना बैंक के खाताधारकों को जागरूक किया गया |
विदित हो कि भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक के माध्यम से गवर्नर को ज्ञापन देकर मांग की कि देश के विभिन्न बैंकों पर डायरेक्टिव लगने पर खाताधारकों को 6 माह में मात्र 1000 रुपये निकासी की इजाजत थी जिसके लिए प्रताप चन्द्रा ने  7 जून 2014 को शत प्रतिशत निकासी करने की इजाजत देने के सम्बन्ध में पत्र लिखा था जिसके तहत खाताधारकों को 1 लाख निकासी की इजाजत 30 जुलाई 2014 को संशोधित निदेश दिया था |
प्रताप चन्द्रा ने रिज़र्व बैंक से मांग की कि किसी बैंक नें किसी नियम का उलंघन किया है या गड़बड़ी की है तो उसे सजा दें और अगर किसी खाताधारक नें गड़बड़ी की है तो उसका खाता रोक कर उन्हें सज़ा दें, अन्य हजारों खाताधारकों के निकासी को सिमित कर मात्र 1 लाख निकासी की इजाजत देना कैसे न्यायसंगत हो सकता है | लिहाज़ा जल्द से जल्द खाताधारकों का बैंकों में जमा धनराशि की शत प्रतिशत निकासी सुनिश्चित करनें का निदेश जारी हो जिससे बेझिझक बैंकों पर यकीन किया जा सके और जमा धनराशि सुरक्षित होने का एहसास हो सके |

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...