Friday, December 2, 2016

महराजगंज : देवर भाभी की लड़ाई में देवर की हत्या

महराजगंज : सदर कोतवाली के
जमुनियां गांव के रहने वाले निशान की पत्नी घर के अंदर बांस पर कपड़े फैला रही थीं। उसी दौरान उसके देवर इरफान की पत्नी पहुंची और उसने जेठानी को वहां पर कपड़े फैलाने से रोक दिया। इस पर दोनों में बहस होने लगी। मामला बढ़ने पर इरफान वहां पहुंचा और भाभी पर हाथ उठा दिया। इस बात की जानकारी जब निशान को हुई तो वह तमतमाता हुआ घर पहुंचा और अंदर रखे कुदाल के डंडे से इरफान की गर्दन पर प्रहार कर दिया। हमले से इरफान जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह बात गांव में फैलते ही लोगों ने घर को घेर लिया और इरफान के पिता व निशान को घर के अंदर बंद कर दिया। सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंचे और पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि इरफान की पत्नी की तहरीर पर ससुर और जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...