Tuesday, November 29, 2016

महराजगंज : BJP के बिगड़े़े सियासी समीकरण को साधेंगे अमित शाह

amit-shah-nirash
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
महराजगंज: 
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को यूपी के महराजगंज में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। पहली बार महराजगंज आ रहे अमित शाह जीएसवीएस ग्राउंड में तराई में बिगड़े पार्टी के सियासी समीकरण को साधेंगे।  कभी भगवा पार्टी का गढ़ रहे इस क्षेत्र की चार विधानसभा सीटें सपा के खाते में हैं। तो एक पर बसपा का कब्जा है।
नोटबंदी के बाद विपक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे हमले का जवाब और इसके फायदे भी अमित शाह बताएंगे इसका कयास भाजपाइयों द्वारा लगायी जा रही है।
बताते चलेे कि महराजगंज सीमावर्ती जिले से पिछड़ा है। वहीं इसके पीछे कहीं न कहीं चीनी मिलों की बदहाली भी बहुत हद तक जिम्मेदार है। आजादी पूर्व स्थापित फरेंदा व घुघली की चीनी मिलों की बंदी के बाद तो किसानों की मानो तो कमर ही टूट गई।
वहीं जिला मुख्यालय भी अब तक रेल लाइन से नहीं जुड़ सका है। ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही सियासी पार्टियों द्वारा इन दोनों मुद्दों को जनता के बीच खूब भुनाया जाता है। यहां तक कि हर चुनाव में इसी के सहारे उम्मीदवार अपना सियासी हित भी साधते हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...