Monday, May 16, 2016

लखनऊ : 26 पीपीएस अफसर हुये ट्रांसफर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी :

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने आज उत्तर प्रदेश पुलिस के पीपीएस कैडर के 26 अधिकारियों के तबादले किए हैं. आज ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में दिनेश कुमार सिंह एसपी सिटी झांसी बनाए गए हैं. मुन्ना लाल को अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ पूर्वी और संजय सिंह को सहारनपुर का एसपी सिटी बनाया गया है.
आज हुए पीपीएस अधिकारियों के तबादलों ले जिया लाल को संतकबीरनगर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. संसार सिंह इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक होंगे. शशिकांत को एएसपी चंदौली के पद पर भेजा गया है. अशोक कुमार को फर्रुखाबाद का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
मायाराम वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, एके श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक नगर अलीगढ़, प्रबल प्रताप सिंह को एसपी ट्रैफिक गौतमबुद्धनगर, नरेंद्र प्रताप को एसपी ट्रैफिक अलीगढ़, अनूप कुमार को एसपी क्राइम एटा, ओम प्रकाश सिंह द्वितीय को एसपी क्राइम गोरखपुर, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक एसीओ मुख्यालय लखनऊ, राम अभिलाष त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, प्रदीप कुमार को उपसेनानायक पीएसी मिर्जापुर और घनश्याम को मॉर्डन कंट्रोल रूम इलाहाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
प्रद्युम्न सिंह को डीजीपी कार्यालय लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. नीरज कुमार पांडेय को लखनऊ में ही ईओडब्ल्यू शाखा में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. राजपाल मुरादाबाद पीटीएस में अपर पुलिस अधीक्षक होंगे. लल्लन प्रसाद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अटैच किया गया है. राम प्रसाद गुप्ता को  मुरादाबाद की अभिसूचना इकाई में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.  रामभवन उपसेनानायक, आदित्य प्रकाश वर्मा उपसेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, बजरंग बली उपसेनानायक पीएसी गोंडा और आशुतोष शुक्ला उपसेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी बनाये गए हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...