Friday, May 20, 2016

महराजगंज : राहुल हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज पुलिस ने प्रेमिका समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इस वारदात में शामिल एक अन्य प्रेमी पुलिस की पकड़ से दूर है। 
दरअसल, 20 अप्रैल को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा महराज निवासी 20 वर्षीय टेंट मजदूर की हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंका दिया गया था। इसी दिन गांव में एक शख्स की बेटी की शादी थी। इसमें राहुल ने टेंट लगाया था। रात भर वह शादी समारोह में मौजूद रहा। सुबह राहुल की मां को किसी ने सूचना दी कि राहुल करंट से झुलस गया है।

सीएचसी बनकटी ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने टेंट मालिक सदानंद को हिरासत में लेकर कई दिनों तक पूछताछ की और बाद में उसे छोड़ दिया। 22 अप्रैल को मां तीजा देवी ने गांव की आयशा खातून के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में कई युवकों से पूछताछ में आखिरकार सच सामने आ गया। 

एसओ चंद्रेश यादव ने बताया कि राहुल और मायके में रह रही विवाहिता आयशा खातून के बीच प्रेम संबंध काफी दिनों से चल रहा था। आये दिन दोनों में रकम लेन देने को लेकर विवाद होता था। इसी बीच आयशा को दो नये प्रेमी अशोक व राजेश मिल गये।

तीनों ने राहुल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। 20 अप्रैल की रात में गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे उसे बुलाया और तीनों ने मिलकर उसके गुप्तांग को दबा कर मार डाला।पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आयशा व अशोक को जेल भेज दिया। वहीं राजेश की तलाश पुलिस कर रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...