Sunday, November 11, 2018

कानपुर :आईबी के इस अफसर ने पहले की दोस्ती फिर बनाया हवस का शिकार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर लगातार यौन हिंसा का मामला देखने को मिल रहा है। दरअसल यहां पर कुछ बादमाश लोग महिलाओं की इज्जत को तार-तार करने में लगे रहते हैं। यूपी पुलिस भी ऐसे घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हुई है। रेप की घटना का एक और मामला सामने आ रहा है। दरअसल
कानपुर की रहने वाली एक युवती ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस अधिकारी पर रेप का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने रविवार को क्षेत्राधिकारी से मिलकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
कानपुर की रहने वाली एक युवती ने आईबी के अधिकारी अपूर्व द्विवेदी के खिलाफ तहरीर दी है। पीडि़ता के अनुसार डेढ़ माह पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात आईबी में तैनात अफसर अपूर्व द्विवेदी से हुई थी। अपूर्व द्विवेदी लखनऊ में ही तैनात थे, उनकी गहरी दोस्ती हो गई। इसके बाद अपूर्व ने शादी का प्रस्ताव रखा और लखनऊ बुलाया। फिर आशियाना के एल्डिको उद्यान के मकान संख्या 65 में रखकर डेढ़ महीने तक यौन शोषण करता रहा। डेढ़ माह बीत गए जब उसने शादी करने के लिए अपूर्व पर दबाव बनाया तो मारपीट कर उसे कानपुर भेज दिया गया।
आरोपित की मां बुंदेलखंड से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। युवती ने आज कैंट क्षेत्राधिकारी तनू उपाध्याय से मिलकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सीओ ने उसकी फरियाद सुनकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईबी के अफसर अपूर्व के खिलाफ धोखाधड़ी समेत दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...