Saturday, November 10, 2018

लखनऊ : विकास नगर स्थित काॅम्पलेक्स की छत पर शव मिलने से मचा हड़कम्प, हत्या की आशंका


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ :राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित चन्द्रकला काॅम्पलेक्स की छत पर कई दिन पुराना संदिग्ध शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई । जिसकी सूचना पाते ही आस-पास के दुकानदारों का जमावाड़ा लग गया । स्थानिय दुकानदारों से शव मिलने की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही स्थानिय दुकानदारों की मानें तो युवक की हत्या कर काॅम्पलेक्स की छत पर फेंका गया है और मृतक के शरीर पर कई जगह चोंट के निशान भी पाये गए हैं ।मृतक की पहचान देशराज पुत्र केदारी सीतापुर निवासी के रुप में हुई है जिसकी उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है । स्थानिय दुकानदारों का कहना है कि मृतक की हत्या कर शव को काॅम्पलेक्स की छत पर फेंका गया है । वहीं पुलिस की मानें तो मृतक देशराज की मौत बगल में बने काॅम्पलेक्स की छत से गिरकर मौत हुई है । साथ ही उनका कहना है कि मृतक की हालत देखकर वह मजदूर लग रहा है । फिलहाल पुलिस देशराज की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कर पायेगी ।





No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...