Friday, November 9, 2018

गोंडा : मामूली विवाद को लेकर युवक को मारी गई गोली हुई मौत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोण्डा मोतीगंज गुरुवार की देर शाम मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव मे खेत से धान की ढुलाई  कर रहे एक व्यक्ति की मामूली कहासुनी मे अवैध तमंचे से फायर कर दिया जो गोली युवक के सीधे सिर मे लगी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
मोतीगंज थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम भोरहा के मजरे मुड़ाहीघाट गांव निवासी  मृतक    अरविंद चौहान  24 वर्ष अपने पिता रामसरन के साथ ठेले से धान की ढुलाई कर रहा था  गुरुवार की देर शाम को उदयभान शुक्ला व उनका भाई हरिभान शुक्ला से विवाद शुरू हो गया ओर आवेश मे आकर उदयभान ने अवैध तमंचे निकालकर अरविंद के ऊपर फायर कर दिया जो गोली जाकर उसके सीधे सिर मे लगी गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया और घटनास्थल पर ही अरविंद चौहान की मौत हो गई गोली की आवाज सुनकर गांव वाले दौड़े गांव वालो से घिरा देख हत्यारोपी उदयभान शुक्ला ने स्वयं अपने मोबाइल से घटना की सूचना मोतीगंज पुलिस को दी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मोतीगंज गोरखनाथ सरोज मय फोर्स व डायल 100 पीआरवी  0878 के प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश पाण्डेय व आरक्षी इन्द्रपाल सिंह आर पी सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुचे घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि हत्यारोपी उदयभान शुक्ला को आक्रोशित भीड चारो तरफ से घेरे हुए है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आक्रोशित भीड को तितर वितर कर शव को कब्जे में लिया तथा हत्यारोपी उदयभान को पकड़ लिया तथा दूसरा आरोपी भागने मे सफल रहा मृतक के पिता रामसरन ने थाना मोतीगंज मे गांव के ही उदयभान शुक्ला व हरिभान शुक्ला के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है  घटना की सूचना मिलते क्षेत्राधिकारी  मनकापुर सुरेश कुमार रवि  पुलिस अधीक्षक  लल्लन सिंह  ने मोके पर पहुंचकर घटनास्थल पर पहुचे

हत्यारोपी उदयभान शुक्ला दोनो पैर से विकलांग है वह साधु वेश मे रहता है  वारदात के बाद गांव वालो से घिरा देख अपने ही मोबाइल फोन से हत्या करने की सूचना  थानाध्यक्ष मोतीगंज  व  डायल 100 को दी

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...