Monday, March 7, 2016

बिजनौर: तीन कांवडि़यों की सड़क हादसे में मौत

बराक न्यूज़ ब्यूरो 
बिजनौर जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नगीना के गांव अलीगढ़ के पास बाइक सवार तीन कांवडिय़ों की मौत हो गई। यह तीनों गंगा जल लेने हरिद्वार जा रहे थे।
उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी तीन कांविड़ए कल देर रात गंगाजल लेने के लिए बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। इनमें जीजा-साले भी थे। जब नगीना के गांव अलीगढ़ के समीप पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों को मोर्चरी भिजवाया और उनके पास मिले कागजात व मोबाइल से शिनाख्त की और परिवार के लोगों को सूचना दी। सुबह तक परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के मुताबिक उनकी शिनाख्त अजय सक्सेना पुत्र रजनीश सक्सेना निवासी खेड़ा, संजय नगर, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर), मंगतराम उर्फ मनोज पुत्र बिशन स्वरूप खेड़ा संजय नगर रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) व संजीव मौर्य पुत्र प्रेमपाल मौर्य ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) के रूप में हुई। इनमें अजय व मनोज जीजा साले हैं

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...