यूपी की सत्ता के गलियारों में माफिया से माननीय बने बाहुबली एमएलसी ब्रजेश सिंह की धमक अब बाहर भी दिखाई देने लगी है। आगामी विधानसभा चुनाव में अब ब्रजेश सिंह भी सियासी समीकरण बनाने में पीछे नहीं रहेंगे। यही वजह है कि ब्रजेश सिंह के सियासत की मुख्य धारा में आने के बाद कई दलों के क्षत्रपों में भी हलचल मच गई है।
जब ब्रजेश सिंह जेल से लखनऊ आए तो विधान भवन परिसर के हर गलियारे में आने जाने वालों पर हर किसी की निगाहें लगीं थीं। विधान भवन परिसर के बाहर का नजारा तो कुछ ऐसा था, कि आसपास का इलाका पुलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सभी यह पूछ रहे थे कि आखिर क्या बात है। तब पता चला कि आज बाहुबली नवनिर्वाचित एमएलसी ब्रजेश सिंह आज जेल से शपथ लेने आ रहे हैं।
यही वजह है कि विधान परिषद में वाराणसी प्राधिकारी क्षेत्र के नवनिर्वाचित सदस्य बृजेश सिंह उर्फ अरुण का विधान परिषद में पहुंचना एक कौतहुल से कम नहीं रहा।
हमेशा जरायम की दुनिया से सुर्खियों में रहने वाले ब्रजेश सिंह की हर कोई एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा। लगभग चार घंटे तक सचिवालय परिसर में अपने समर्थकों के साथ रहने के बाद बाहुबली विधायक बृजेश सिंह पुलिस अभिरक्षा में वापस चले गये।
बृजेश सिंह सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सभा मंडप में पहुंचे। वह शिक्षक नेता राजबहादुर सिंह चंदेल के पीछे वाले आसन पर बैठे।
सदन के भीतर भी ब्रजेश से मिलने वालों की संख्या का आंकलन करवाया गया है। यही नहीं हजरतगंज कोतवाली में भी कई रसूखदार क्षत्रप ब्रजेश से मिलने पहुंचे। ब्रजेश की राजनीति में इंट्री को लेकर सियासी गर्मी हर दल में बढ़ने लगी है
No comments:
Post a Comment