ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही पांच रुपये लीटर में ठंडा मिनरल वाटर मिलेगा। इसके लिए वाटर पइंट लगाने के लिए प्लेटफमोर्ं का सर्वे कर दस जगहों को चिह्न्ति किया गया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के क्रम में कम कीमत पर मिनरल वाटर उपलब्ध कराने की योजना शुरू की गई। इसकी जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी गई थी।
कंपनी ने लखनऊ जंक्शन पर गत सितंबर में पहला वाटर प्वाइंट लगाया था। इसके बाद जंक्शन पर आठ वाटर प्वाइंट और लगाने की योजना है। सर्वे के बाद कुल दस जगहों को चिह्न्ति किया गया।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर एक पर तीन वाटर पइंट, प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन, चार-पांच व छह-सात नंबर पर दो-दो पाइंट और आठ-नौ नंबर प्लेटफार्म पर एक पाइंट बनाया जाएगा। वहीं, आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल तक चारबाग स्टेशन पर यात्रियों को सस्ती दर पर मिनरल वाटर मिल सकेगा।
इस होली के मद्देनजर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्री सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है, ताकि पंजाब, दिल्ली, सहारनपुर, मुरादाबाद व इलाहाबाद, फैजाबाद से लखनऊ आने वाले यात्रियों को परेशानियां न झेलनी पड़ें
No comments:
Post a Comment