ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बदायूं के मूसाझाग दुष्कर्म की शिकार पीडि़ता ने पाक्सो कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराए। उसने दो सिपाहियों को पहचानते हुए कहा कि इन्हीं ने दुष्कर्म किया था।
बताते चलें कि 31 दिसंबर 2014 को थाना मूसाझाग क्षेत्र के एक गांव में हल्के के दो सिपाही अवनीश व वीरपाल एक किशोरी को कार से उठाकर ले गए थे। सिपाही पीडि़ता को रात लगभग ग्यारह बजे गांव के बाहर फेंककर चले गए। पीडि़ता ने दोनों सिपाहियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। मुकदमा पाक्सो कोर्ट के जज वीरेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में चल रहा है। मां व उसके चाचा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
वहीं, पीडि़ता के कई तारीखों पर बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर न होने पर वारंट जारी कर दिया गया था। मंगलवार को कोर्ट में पेश हुई पीडि़ता ने घटना की पुष्टि की। पीडि़त किशोरी से जज ने पूछा कि वह दोनों सिपाहियों को कैसे पहचानती है। इस पर उसने कहा कि ये दोनों गांव आते थे। यही दोनों सिपाही उसे कार से थाने व अपने कमरे में ले गए और दुष्कर्म किया। पीडि़ता के अधिवक्ता की अर्जी पर दस हजार के निजी मुचलके पर गैर जमानती वारंट वापस हुआ। जिरह की तारीख दस मार्च नियत कर दी है

No comments:
Post a Comment