Monday, March 7, 2016

पत्नी को बेचने का विज्ञापन: पत्नी ने की शिकायत

इंदौर। कर्ज में डूबे एक युवक ने अपनी ही पत्नी को बेचने का विज्ञापन दे डाला। तीस साल के इस युवक ने रिश्तों की सारी मर्यादा को तार-तार कर दिया। इस युवक ने यह विज्ञापन सोशल साइट फेसबुक पर दिया था। तब पुलिस को अस घटना का पता चला तो उसने मामले की जांच शुरु कर दी है।

facebook-generic_650x400_51450953084

पत्नी को बेचने का विज्ञापन: पत्नी ने की शिकायत

एरोड्रम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले दिलीप माली के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
फेसबुक पर डाली पत्नी की फोटो
पुलिस अधिकारी ने बताया कि माली पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर अपनी पत्नी और दो साल की बेटी की फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि मैंने जिन लोगों के पैसे खाए हैं, मैं उन्हें पैसे लौटाना चाहता हूं। इसलिए मैं अपनी वाइफ को एक लाख रुपये में बेच रहा हूं। अगर किसी को खरीदना है, तो वह मुझसे मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क करे। इस शख्स ने फेसबुक पोस्ट में अपना मोबाइल नंबर भी डाला है।
महिला को बदनाम करने के लिए डाला पोस्ट
माली की पत्नी को जब छह मार्च को एक रिश्तेदार के जरिए अपने पति की इस शर्मनाक हरकत का पता चला, तो उसने पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया। इस महिला ने पुलिस थाने में की गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे और उसके मायके वालों को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है।
तीन साल पहले हुई थी शादी
महिला ने पुलिस को बताया कि खरगोन जिले के मूल निवासी माली से उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद दोनों इंदौर आकर रहने लगे थे माली ने इस दौरान कुछ लोगों से कर्ज लिया था, लेकिन वह इसे चुका नहीं पा रहा था। कर्ज देने वाले लोग उसके घर अक्सर आया करते थे।
कर्ज वापस न करने पर घर से भागा
विवाहिता के मुताबिक कर्जदाताओं से डरकर माली इंदौर छोड़कर खरगोन जिले के अपने पैतृक गांव भाग गया था। इसके बाद महिला ने भी इंदौर स्थित किराये का मकान खाली कर दिया था और वह अपनी बेटी के साथ मायके में रहने लगी थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...