Monday, March 7, 2016

यूपी : सपा के सौ उम्मीदवारों के नाम का एलान इसी माह

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
 यूपी : अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी अभी से बढ़ गई है। सत्ताधारी समाजवादी पार्टी इस दफा चुनाव मैदान में बसपा की रणनीति अपनाते हुए उतरने की तैयारी कर रही है। चुनाव से काफी पूर्व प्रत्याशी घोषित करने की बसपाई रणनीति की तरह ही सपा भी अपने उम्मीदवार पहले घोषित करने जा रही है। इस कड़ी में जिन सीटों पर सपा नहीं जीती थी, उन 175 से ज्यादा सीटों के प्रत्याशी इसी माह घोषित हो सकते हैं। इस कड़ी में 100 उम्मीदवारों के नाम चयनित कर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पास भेज भी दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि रामगोपाल यादव ने खुद यह सूची तैयार कर सपा प्रमुख को सौंपी है।
चुनाव 2017 में होने हैं, लेकिन मुलायम सिंह के स्तर से इसकी तैयारी अभी से तेज कर दी गई है। प्रथम चरण में हारी हुई 179 सीटों के प्रत्याशियों का एलान होना है। वैसे रविवार को एमएलसी चुनाव के आए नतीजों से सपा प्रमुख को थोड़ी राहत जरूर मिली है। फिर भी लोकसभा चुनाव की करारी हार को मुलायम सबक की तरह लेना चाह रहे हैं। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव के करीब एक साल पहले ही काबिल और लड़ाकू प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक इस अभियान की पूरी जिम्मेवारी राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को दी गई है। प्रारंभिक समीक्षा के बाद रामगोपाल ने मुलायम को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके मुताबिक 2012 की तुलना में सपा के लिए इस बार की स्थिति थोड़ी भिन्न है। इसलिए पार्टी अभी से अपने मोहरे तलाश कर लेना चाहती है ताकि वक्त रहते तैयारी शुरू कर दी जाए। इससे आम जनता की प्रतिक्रिया भी सामने आ जाएगी।
पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत मिला था। राज्य की 403 में से 224 सीटें मुलायम की झोली में गई थीं। पार्टी को 179 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इस बार इन्हीं सीटों पर रामगोपाल सबसे पहले काम करना चाहते हैं। यही कारण है कि हारी हुई सीटों की समीक्षा करने के बाद टिकट के दावेदारों की सूची भी तैयार कर ली गई है। उप्र में अभी तक सिर्फ मायावती की पार्टी में ही चुनाव की सुगबुगाहट से पहले प्रत्याशियों की घोषणा करने की परंपरा रही है। मुलायम इससे अभी तक बचते रहे थे, लेकिन इस बार वह भी बसपा की तरह सारे पत्ते पहले ही खोल देना चाहते हैं ताकि वक्त रहते प्रत्याशियों की ताकत का आकलन किया जा सके

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...