Monday, March 7, 2016

केदारनाथ के कपाट खुलेंगे नौ मई को

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
केदारनाथ। भोले बाबा के महापर्व के मौके पर प‌वित्र केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा कर दी गयी। केदारनाथ धाम के कपाट शुभलग्नानुसार नौ मई को खुलेंगे। आज सुबह ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के बाद यह शुभ तिथि निकाली गई। ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट आगामी नौ मई को मंत्रोच्चारण के साथ सुबह सात बजे आम जनता के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे।
केदारनाथ धाम 2

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की गणना पंचाग से हुई

महाशिवरात्रि के महापर्व पर पंडितों ने पंचाग गणना के आधार पर यह तिथि निकाली है। पंडितों, वेदपाठी और मंदिर समिति के पदाधिकरियों की मौजूदगी में पंचाण गणना से तिथि घोषित की गई। बता दें कि परंपरा के मुताबिक भगवान आशुतोष के 11वें ज्योर्तिलिंग के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि और बंद होने की तिथि भैयादूज के पर्व पर घोषित की जाती है।
केदारनाथ धाम 1

देश-विदेश के श्रद्धालुओं को प्रसाद में मिलेगा शिवलिंग

केदारनाथ आने वाले भक्त इस बार बाबा के दर्शन के साथ ही विशेष यादें भी लेकर जाएंगे। मंदिर समिति इस बार श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में शिवलिंग देगी। मंदिर समिति ने पांच लाख श्रद्धालुओं के लिए शिवलिंग तराशने का काम शुरू कर दिया है। साल 2013 की त्रासदी के बाद से केदारनाथ यात्रा को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार और मंदिर समिति कोशिशें कर रही है। सरकार कई तरह के संसाधन भी यहां जोड़ रही है। हालांकि साल 2015 की यात्रा में यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई, लेकिन अभी भी यात्रा पटरी से काफी दूर है। लोगों की आय के स्रोत अभी भी शुरू नहीं हो सके हैं। जिसे देखते हुए मंदिर समिति भी अधिक से अधिक यात्री बाबा के दर पर आएं इसके लिए कोशिशें कर रही है। समिति ने केदार बाबा की दर पर आने वाले यात्रियों को विशेष प्रसाद देने का फैसला किया है। इसमें भक्तों को शिवलिंग दिया जाएगा, जो केदारघाटी में ही मंदिर समिति तराशेगी। इस क्षेत्र में पत्थरों से शिवलिंगों को तराशा जाएगा और भक्तों को प्रसाद में भेंट के तौर पर दिया जाएगा। समिति ने इसकी तैयारियां जोर शोस से शुरू कर दी है। केदारनाथ धाम में आने वाले भक्तों को पैकेट में शिवलिंग दिया जाएगा। प्रथम चरण में पांच लाख पैकेट और शिवलिंग की व्यवस्था की जा रही है। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने कहा कि भक्तों को प्रसाद के रूप में इस पैकेट में शिवलिंग के अलावा लड्डू, बाबा केदार की भस्म और गंगा जल दिया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...