ताज नगरी आगरा के सिकंदरा इलाके से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शुक्रवार को दो होटलों और एक कॉम्प्लेक्स में छापा मारकर पांच युवतियों, एक महिला के अलावा सात युवकों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है की यह हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट सोशल मीडिया वॉट्सएप के जरिये दिल्ली और कोलकाता की कॉलगर्ल की बुकिंग करता था. पुलिस के मुताबिक ग्राहकों को वॉट्सएप पर फोटो दिखाकर पसंद आने पर होटलों में भेजा जाता था.
सिकंदरा के बाईं का बाजार में होटल जागृति, सिकंदरा तिराहा पर स्थित एक गेस्ट हाउस और हाईवे पर नेमीनाथ कॉम्प्लेक्स में पुलिस ने दोपहर एक साथ कार्रवाई की. जागृति होटल से दिल्ली की दो कॉलगर्ल समेत तीन युवतियां, जबकि नेमीनाथ कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में बने कमरों से कोलकाता की दो कॉलगर्ल और एक महिला को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी में सात ग्राहक भी पकड़े गए.
दो कॉलगर्ल दिल्ली के सरिता विहार, जबकि दो पश्चिम बंगाल के मालदा तथा 24 परगना की रहने वाली हैं
बताया जा रहा है की यह हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट सोशल मीडिया वॉट्सएप के जरिये दिल्ली और कोलकाता की कॉलगर्ल की बुकिंग करता था. पुलिस के मुताबिक ग्राहकों को वॉट्सएप पर फोटो दिखाकर पसंद आने पर होटलों में भेजा जाता था.
सिकंदरा के बाईं का बाजार में होटल जागृति, सिकंदरा तिराहा पर स्थित एक गेस्ट हाउस और हाईवे पर नेमीनाथ कॉम्प्लेक्स में पुलिस ने दोपहर एक साथ कार्रवाई की. जागृति होटल से दिल्ली की दो कॉलगर्ल समेत तीन युवतियां, जबकि नेमीनाथ कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में बने कमरों से कोलकाता की दो कॉलगर्ल और एक महिला को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी में सात ग्राहक भी पकड़े गए.
दो कॉलगर्ल दिल्ली के सरिता विहार, जबकि दो पश्चिम बंगाल के मालदा तथा 24 परगना की रहने वाली हैं
No comments:
Post a Comment