Wednesday, March 9, 2016

उच्च सदन युवा सदन हो गया है,जो वरिष्ठ हैं, वह नये सदस्यों का सहयोग करें-सीएम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। स्थानीय निकाय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को आज शपथ दिलाई गई। विधान परिषद, सभा मंडप में सुबह 11 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस क्षेत्र से परिषद में कुल 36 सदस्य चुने गये हैं। प्रमुख सचिव विधान परिषद मोहन यादव ने कहा है कि नवनिर्वाचित सदस्य अपने साथ निर्वाचन संबंधी प्रमाण पत्र लेकर सुबह 10.30 बजे तक पहुंच गए थे।
सुबह ग्यारह बजे नवनिर्वाचित सदस्यों करे विधान परिषद सभापति ओम प्रकाश शर्मा ने शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी के संघर्ष से पार्टी यहां तक पहुंची है पार्टी, अब हम सबकों मिलकर पार्टी को आगे ले जाना है। लैपटॉप बांटने में हमने भेदभाव नहीं किया,गांव और शहर के बीच विकास में संतुलन है। विधान परिषद की गरिमा बहुत बड़ी है,हमारी सरकार प्रदेश को आगे बढ़ा रही है। उच्च सदन अब सबसे युवा सदन हो गया है,जो वरिष्ठ हैं,वह नये सदस्यों का सहयोग करें नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई। उन्होंने कहा कि समय का चक्र ऐसा चला,अब हमारा बहुमत है। नवनिर्वाचित सदस्यों में उदयवीर सिंह,रमा निरंजन,राकेश यादव, अक्षय प्रताप,आनंद भदौरिया,राजेश यादव राजू,संतोष यादव सनी,हीरालाल यादव,सीपी चंद समेत सभी 36 सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...