Thursday, August 31, 2017

यूपी में फैला स्वाइन फ्लू

 यूपी में फैला स्वाइन फ्लू का कहर
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 38 और नये मामले प्रकाश में आने के बाद राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 2545 हो गई.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 38 नये रोगियों की पुष्टि हुई है.
यहां स्वाइन फ्लू के रोगियों की संख्या बढ़कर 1543 हो गई.
इस बीमारी से प्रदेश में अब तक 60 से अधिक रोगियों की मृत्यु हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद में 98 जबकि मेरठ में स्वाइन फ्लू के रोगियों की संख्या 203 है.
मेरठ में 15 से अधिक लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया लेकिन आये दिन इसके रोगियों की संख्या बढ़ रही है.
लखनऊ में कई डाक्टर और अन्य कर्मचारी भी स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं.
सरकारी अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है.
गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार यह आंकडा अधिक है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...