Monday, May 1, 2017

योगी के द्वार पहुंचा रेप के आरोपी गायत्री का कुनबा, C M ने किया मिलने से इंकार



ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. रेप और पोक्सो एक्ट के आरोपी गायत्री प्रजापति की हाईकोर्ट से जमानत खारिज हो जाने के बाद, गायत्री का कुनबा सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचा. इस मामले में लोअर कोर्ट से गायत्री की जमानत मंजूर करने वाले एडीजे को भी रिटायरमेंट के एक दिन पहले सस्पेंड किया जा चुका है, इस मामले में सरकार की सख्ती देखकर गायत्री का परिवार सीधे यूपी सरकार के मुखिया से गुहार लगाने पहुंच गया. हलांकि परिवार को उम्मीदें तो बहुत थीं, लेकिन सीएम से उनकी मुलकात नहीं हो पाई क्योंकि सीएम ने परिवार से मिलने से आफ इंकार कर दिया. लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास के बाहर खड़ी गायत्री प्रजापति की पत्नी ने बताया कि सीएम योगी ने परिवार मिलने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि सीएम आवास पर मौजूद एक मंत्री ने जरूर आश्वासन दिया कि उनकी बात सुनी जायेगी. गायत्री की पत्नी ने उम्मीद जताई कि उनके पति को न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि सीएम के न मिलने से हम निराश हुए हैं, लेकिन उनसे मिलने के लिए फिर आएंगे.

जाने क्या परिवार ने
 - सीएम आवास के बाहा मौजूद मीडिया से बात करते हुए प्रजापति की बेटी ने कहा, "हमारे पास साक्ष्य है कि इस अपराध में हमारे पिता पर झूठा आरोप लगाया गया है. 
- बेटी ने कहा कि वह जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने इन सबूतों को पेश करेंगी 
- बेटी ने दावा किया कि पुलिस के पास भी उनके पिता के खिलाफ कोई सबूत मौजूद नहीं है. 
- गायत्री की बेटी ने निराशा जताई कि सबूत न होने के बाद भी उन्हें न्याय मिलने में देरी हो रही है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...