Thursday, May 4, 2017

फैजाबाद से गिरफ्तार ISI एजेंट ने कृष्णा घाटी में आर्मी मूवमेंट की जानकारी भेजी थी


कृष्णा घाटी में आर्मी मूवमेंट की जानकारी भेजी थी फैजाबाद से गिरफ्तार ISI एजेंट ने
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 

लखनऊ/ फैजाबाद. 
मुंबई और फैजबाद से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट्स की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हुआ है. में गिरफ्तार आईएसआई एजेंट आफताब अली ने फैजाबाद से सेना की यूनिट कृष्णा घाटी भेजे जाने की जानकारी पाकिस्तान को दी थी. बीते दिनों कृष्णा घाटी में ही पक्सितानी सेना ने दो सैनिकों की हत्या कर उनके शव क्षत-विक्षत कर दिए थे. माना जा रहा है कि देश में ऐसे और भी आईएसआई एजेंट्स हो सकते हैं जो देश के विभिन्न स्थानों से आर्मी यूनिट्स कश्मीर भेजे जाने की जानकारी आईएसआई के जरिए पाकिस्तानी सेना को पहुंचा रहे हैं.

फैजाबाद से रेजिमेंट का एक-एक राज़ पहुंच चुका है ISI के पास


आफताब की गिरफ्तारी के ऑपरेशन में लगी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसीज के मुताबिक़ आफताब ने फैजाबाद स्थित डोगरा रेजिमेंट के चप्पे-चप्पे की जानकारी पकिस्तान स्थति अपने आईएसआई के आकाओं तक पहुंचा दी है. आशंका जताई जा रही है कि आईएसआई इस जानकारी का दुरूपयोग कर सकती है. 

कैसे दिया जासूसी को अंजाम 

- आफताब फैजाबाद नगर कोतवाली और कैंट से कुछ दूरी पर ख्वासपुरा मोहल्ले में रहता था.

- पाकिस्तान जाने के लिए बार-बार वीजा रिजेक्ट होने पर पाकिस्तान एम्बेसी के अधिकारियों से सम्पर्क किया.

- वीजा दिलाने के बदले पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसे आईएसआई के लिए जासूसी करने को कहा.

- पाकिस्तान जाने पर आफताब आईएसआई के हैंडलर्स से मिला और फैजाबाद आकर उनके निर्देश पर काम करना शुरू कर दिया.
साइकिल पर घूम बनाया वीडियो 

- आफताब की गिरफ्तारी के बाद उससे बरामद मोबाइल में फैजबाद कैंट इलाके की तस्वीरें और वीडियो मिले हैं.

- आफताब ने ख़ुफ़िया अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि वह साइकिल पर सवार होकर पूरे कांट इलाके में घूमता था.

- इस दौरान उसकी शर्ट की उपरी जेब में रखे मोबाइल का कैमरा वीडियो मोड में ओं रहता था.

- रिकॉर्डिंग को वह स्काइप और GB-WhatsApp के जरिए आफताब पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं को भेज देता था.

- कभी-कभी वह रिकॉर्डिंग को माइक्रो-एसडी मेमोरी चिप में डालकर पाकिस्तान एम्बेसी में तैनात अफसर को दे आता था .

- इसके अलावा आफताब ने अयोध्या में रामजन्म भूमि के विवादित परिसर सहित अन्य संवेदनशील स्थानों की भी जानकारी पाकिस्तान को भेजी है.

- आफताब को इस जासूसी के बदले पकिस्तान एम्बेसी उसके रिश्तेदारों को पाकिस्तानी वीजा दिलाने में मदद करता था.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...