Thursday, May 4, 2017

वाराणसी: चेकिंग के लिए रोकने पर कर दी फायरिंग, SO सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

वाराणसी: चेकिंग के लिए रोकने पर कर दी फायरिंग, SO सहित 3 पुलिसकर्मी घायल
ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
वाराणसी. जिले के जंसा थानाक्षेत्र के बाबतपुर चौराहे पर चेकिंग के लिए कार रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की टीम ने दिलेरी दिखाते हुए इस कार का पीछा किया और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि  कार में सवार एक व्यक्ति भागने में  सफल रहा. घटना उस समय हुई जब एसओ रामप्रीत यादव अपने हमराहियों के साथ हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे. ठीक उसी समय नागालैंड के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बोलेरो आती नजर आई. पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. अपने को बचाने के चक्कर में एसओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिर भी साहस दिखाते हुए पुलिस टीम ने इस कार का पीछा किया और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से कार में सवार दो बदमाशों को धर दबोचा, जबकि एक भागने में सफल रहा.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...