Thursday, July 14, 2016

आगरा : तीन महीने में 23 गर्भवती महिलाओं की मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
आगरा. ताजनगरी आगरा जिले में स्वास्थ्य सेवायें इस हद तक बदहाल हैं कि आमजन का बुरा हाल है. सी.एम.ओ कार्यालय से जो आंकड़े हमारे हाथ लगे हैं वो वाकई चौकाने वाले हैं.
इन आंकड़ों के अनुसार जिले में मात्र तीन महिनों में गर्भ के बाद और गर्भ के दौरान 23 महिलाओं की मौतें हो चुकी हैं. जो व्यवस्थाओं पर कई सवाल जरूर उठाता है,कि आखिर कैसे सारी सुविधायें होने के बाद मौतें हो रही हैं.
वही नवजात शिशुओं की मौत का आंकड़ा तो सी.एम.ओ कार्यालय में है ही नही.  कुछ ही देर बाद सी.एम.ओ अपने बयान से बदले और कहने लगे की 23 महिलाओं की जो मौते हुई है उसमें बीमारी से मौतों का आंकड़ा भी शामिल है. लेकिन जिस प्रकार से जिले में स्वास्थ्य सेवायें चल रही हैं वो राम भरोसे ही हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...