
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सऊदी अरब की सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर मौलाना यासूब अब्बास सहित शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोगों ने इराक, सीरिया, पाकिस्तान और सऊदी अरब में आतंकवादियों के हाथों मारे जा रहे बेगुनाहों की मौत पर भी रोष व्यक्त किया। लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मौलाना यासूब ने कहा, “89 साल पहले सऊदी हुकूमत ने रसूल की बेटी का रौजा (मजार) गिरा दिया था। उसके बाद से हर साल इस दिन सऊदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाता है।”
मौलाना ने सऊदी सरकार से मांग की है वह जल्द से जल्द रौजा का निर्माण कराए। प्रदर्शन में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अशफाक, मौलाना इफ्तेखारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment