Sunday, October 21, 2018

प्रतापगढ़ : चुनाव की रंजिश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ के नवाबगंज में चुनाव की रंजिश को लेकर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शिवजी शुक्ल ने बताया कि शनिवार देर रात हिनाहुं गांव में ग्राम प्रधान के चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। ग्राम प्रधान स्मिता के पति संजय तिवारी तथा उनके साथियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माधुरी देवी (55) और उसके बेटे पंकज को लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया।

शिवजी शुक्ल ने आगे बताया कि घायल मां-बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने माधुरी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी संजय तिवारी सहित चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...