Wednesday, August 1, 2018

लखनऊ मे डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप, युवती के परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़-पिटाई


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊराजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराने गई एक युवती ने आयुष विभाग के डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। युवती के परिवारीजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों को भी पीटा। युवती के परिवारीजनों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाकर हंगामा किया। उधर, युवती की मदद को पहुंची आशा ज्योति केंद्र की टीम से भी अस्पताल के कर्मचारियों और पुलिस ने अभद्रता की। उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस ने युवती पक्ष की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ये है पूरा मामला
राजाजीपुरम निवासी 18 वर्षीय एक युवती अपनी बहन के साथ मंगलवार को बहन के साथ क्षेत्र स्थित रानी लक्ष्मी बाई राजकीय संयुक्त चिकित्सालय गई थी। युवती ने बताया कि उसके ल्यूकोरिया की दिक्कत है। वह अस्पताल के आयुष विभाग में पहुंची। उसे डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चौधरी अपने चेंबर में ले गए और इलाज की प्रक्रिया बताकर उससे छेड़छाड़ करने लगे। विरोध पर धमकाया और पीटने लगे वह किसी तरह डॉक्टर को धक्का देकर बाहर भागी। बाहर आकर बहन को घटना की जानकारी दी और परिवारीजनों को बुलाया। युवती के परिवारीजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टर की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची तालकटोरा पुलिस ने युवती के परिवारीजनों की पिटाई कर दी तो उन्होंने 1090 और 181 महिला हेल्पलाइन को जानकारी दी। आशा ज्योति केंद्र से काउंसलर श्वेता और सुगमकर्ता दीपिका पहुंची। पुलिस ने उनसे भी अभद्रता की और युवती के परिवारीजनों को थाने लेकर पहुंची।
इंस्पेक्टर संजय कुमार पाडेय ने बताया कि युवती ने डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। वहीं, युवती के परिवारीजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों से मारपीट की। डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, डॉक्टर की तहरीर पर युवती के परिवारीजनों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती पक्ष से आरोपित तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है
डॉ. वीरेंद्र का आरोप है कि युवती को ल्यूकोरिया की दिक्कत थी। उन्होंने महिला डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहा गया। पर उसने अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही, मना करने पर युवती ने अपने परिवारीजनों को बुला लिया और मारपीट कर तोड़फोड़ की। आशा ज्योति केंद्र की टीम से पुलिस ने की अभद्रता:आशा ज्योति केंद्र की अधीक्षिका अर्चना सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने थाने में पुलिसकर्मियों से युवती की काउंसलिंग करने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियों ने मना कर दिया और टीम से अभद्रता की। बात बढ़ती देख एएसपी ग्रामीण गौरव ग्रोवर को मामले की जानकारी दी। एएसपी ग्रामीण ने इंस्पेक्टर को फटकार लगाई। जिसके बाद युवती की काउंसलिंग कराई गई। अधीक्षिका ने बताया कि युवती को उनकी संस्था द्वारा युवती को कानूनी परामर्श दिलाकर न्याय दिलाया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...