Thursday, June 9, 2016

मऊ : जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी, भ्रष्टाचार हुआ – राजनाथ


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मऊ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश में जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी देश को लूटा गया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला. कांग्रेस की सरकार में देश के संसाधनों को लूटा गया जिससे देश का विकास रुका.
मऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मस्तक उंचा किया है. उन्होंने देश का मान, सम्मान और स्वाभिमान की भावना को बढ़ाया. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तेजी से बढ़ रही है.
 केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मथुरा कांड पर कहा कि राज्य सरकार कहे तो सीबीआई जांच कराएंगे
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब-जब उनकी सरकार आई भ्रष्टाचार किया. बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसाधनों को लूटा जिसकी वजह से विकास रुका.
प्रधानमंत्री के वादे को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आय 5 से 6 सालों में दो गुनी होगी.
प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था पर राजनाथ ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि, “कल्याण सिंह और मेरी सरकार में प्रदेश अपराध मुक्त था.”
रिपोर्ट : अंजनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो मऊ

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...