सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल में नर्स की मौत के बाद हाॅस्टल स्थित उसके रूम में जांच करती पुलिस
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में सोमवार रात करीब 12 बजे एक स्टाफ नर्स अपने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से संदिग्ध हालात में नीचे गिर गई। चार लोग नर्स को लेकर अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे।
वहां डाक्टरों के नर्स को मृत घोषित करने के बाद चारों युवक भागने लगे तो अस्पताल के स्टाफ ने पकड़कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। मृत नर्स अंबेडकरनगर जिले की रहने वाली है। मामले की जानकारी पर पहुंचे उसके परिवारीजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अंबेडकरनगर जिले के ग्राम परसौली थाना अहिरौली की रहने वाली श्वेता सिंह(25) पुत्री रामनरायन सिंह बीते साल दिसंबर से शहर कोतवाली के हिंद अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्य कर रही थी। श्वेता अस्पताल में बने नर्सिंग हॉस्टल के बी ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर रहती थी।
जहां पर सोमवार की देर रात करीब 12 बजे वह अपने फ्लैट की बालकनी से संदिग्ध हालात में नीचे गिर गई। कुछ देर बाद चार लोग एक कार से नर्स को लेकर अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद नर्स का शव छोड़कर भाग रहे चारों लोगाें को कार समेत अस्पताल के कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए लोगों में दो अस्पताल के कर्मचारी व एक नर्स का करीबी बताया जा रहा है।
हालांकि पुलिस अभी किसी के नाम का खुलासा नहीं कर रही है। पीएम रिपोर्ट में सिर की सभी हड्डियां टूटी िमलीं और हाथ-पैर पर खरोंच के निशान पाए गए। वहीं जानकारी पर पहुंचे स्टाफ नर्स के परिवारीजनों ने कोई शिकायत पुलिस से नहीं की है।
पुलिस की तलाशी के दौरान नर्स के कमरे में पार्टी की तैयारी चल रही थी
अंबेडकरनगर जिले के ग्राम परसौली थाना अहिरौली की रहने वाली श्वेता सिंह(25) पुत्री रामनरायन सिंह बीते साल दिसंबर से शहर कोतवाली के हिंद अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्य कर रही थी। श्वेता अस्पताल में बने नर्सिंग हॉस्टल के बी ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर रहती थी।
जहां पर सोमवार की देर रात करीब 12 बजे वह अपने फ्लैट की बालकनी से संदिग्ध हालात में नीचे गिर गई। कुछ देर बाद चार लोग एक कार से नर्स को लेकर अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद नर्स का शव छोड़कर भाग रहे चारों लोगाें को कार समेत अस्पताल के कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए लोगों में दो अस्पताल के कर्मचारी व एक नर्स का करीबी बताया जा रहा है।
हालांकि पुलिस अभी किसी के नाम का खुलासा नहीं कर रही है। पीएम रिपोर्ट में सिर की सभी हड्डियां टूटी िमलीं और हाथ-पैर पर खरोंच के निशान पाए गए। वहीं जानकारी पर पहुंचे स्टाफ नर्स के परिवारीजनों ने कोई शिकायत पुलिस से नहीं की है।
पुलिस की तलाशी के दौरान नर्स के कमरे में पार्टी की तैयारी चल रही थी
अभी नर्स के घरवालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। अगर उनकी तरफ से कोई शिकायत नहीं मिलती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करेगी। -अब्दुल हमीद, पुलिस कप्तान
No comments:
Post a Comment