Wednesday, June 8, 2016

गाजियाबाद :मोदी का पुतला फूंकने में खुद ही जल गई कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गाजियाबाद में बुधवार को कांग्रेसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाप प्रदर्शन करना और उनका पुतला फूंकना काफी महंगा पड़ गया। पुतला जलाते हुए एक महिला के हाथ पर पेट्रोल गिरने से उसके हाथ में आग लग गई।
दरअसल बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता गाजियाबाद में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर पीएम मोदी का पुतला फूंक रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया।
गौरतलब है कि भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी पुराने बस अड्डे से पैदल मार्च निकाल रहे थे वहीं उन्होंने पीएम मोदी के पुतले पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाने लगे। इसी दौरान एक महिला कार्यकर्ता पर भी पेट्रोल गिर गया और आग लगाते वक्त उसके हाथ में आग लग गई।

केंद्र को ठहराया महंगाई के ल‌िए ज‌िम्मेदार

हालांक‌ि यह आग बहुत ही मामूली थी और इसे तुरंत भुजा लिया गया। बता दें कि महिला भी साधारण रूप में हताहत हुई है। हादसे के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना ने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
कसाना ने कहा कि पेट्रोलियम व खाद्य पदार्थों के अलावा अन्य चीजों पर भी महंगाई की मार है। किसानों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...