Saturday, June 11, 2016

बाराबंकी :हाईवे पर हुई दो घंटे मारपीट ,पुलिस रही बेखबर

At a two-hour assault on the highway

बाराबंकी के हैदरगढ़ में सफारी सवार लोगों द्वारा पिटाई से घायल ट्रक ड्राइवर।

कोतवाली के राजमार्ग पर रात को ट्रक व टाटा सफारी सवारों के बीच मारपीट हंगामा होता रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। ट्रक चालक ने टाटा सफारी सवारों पर दस हजार रुपया व मोबाइल फोन लूट कर फरार होने की जानकारी ग्रामीणों को दी थी। कोतवाली पुलिस ने सूचना से इंकार करते हुए शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।  
बृहस्पतिवार की रात को कोतवाली के खरसतिया गांव के समीप ट्रक व टाटा सफारी सवारों के बीच विवाद पर जमकर मारपीट हुई। शोर सुन ग्रामीणों के पहुंचने पर मौकेे से फरार टाटा सफारी सवार पर ट्रक के चालक ने दस हजार रुपया, दो मोबाइल फोन, चांदी की चेन व बटुआ लूटने का आरोप लगाया।

मौके से सौ नंबर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को वारदात की सूचना भी दी गई लेकिन भोर तक किसी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचने पर ट्रक अपने गंतव्य को आगे चला गया। सुबह कुछ ग्रामीणों के इस समाचार को सोशल मीडिया पर शेयर करने से हरकत में आई पुलिस ने पहले तो घटना से इंकार कर दिया फिर टाटा सफारी व ट्रक की टक्कर से आपस में मारपीट होने की आशंका जताने लगे।

पुलिस के अनुसार काफी तलाश के बाद भी ट्रक का कोई पता नहीं चल सका है। लेकिन कस्बे से दो किमी की दूरी पर आधे घंटे से अधिक समय तक चले विवाद की जानकारी तक नहीं होने से पुलिस के पेट्रोलिंग की पोल जरूर खुल गई है। कोतवाल जेएल सोनकर ने कहा घटना की कोई शिकायत नहीं है, पुलिस कंट्रोल रूम पर वारदात की सूचना होने से इंकार किया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...