Wednesday, June 8, 2016

बलिया : मथुरा की घटना पर भाजपाईयो में रोष

bjp members oppose against mathura incidnet

प्रदर्शन के दौरान एडीएम बच्चालाल को मांग पत्र पढ़कर सुनाते भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे।

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बलिया मथुरा में हुई कानून व्यवस्था को तार-तार करने वाली जवाहर बाग की घटना तथा प्रदेश सरकार के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम बच्चालाल मौर्या का सौंपा। जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री शिवपाल यादव को बर्खास्त करने तथा मथुरा कांड की जांच कराने की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश की अखिलेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

इस सरकार में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। भू-माफियाओं द्वारा प्रदेश में जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। खनिज की लूट और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो चुकी है। मथुरा के जवाहर बाग की घटना की सीबीआई जांच तथा प्रदेश सरकार के मंत्री एवं सूबे के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को बर्खास्त करने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अपराधी रामवृक्ष यादव अखिलेश सरकार के कद्दावर मंत्रियों का संरक्षण पाकर हौसलाबुलंद था। प्रदेश सरकार के उदासीनता के कारण दो पुलिस अधिकारियों को शहीद होना पड़ा। प्रदेश सरकार रामवृक्ष यादव के बारे में सबकुछ जानती थी।

जिसके कारण कार्रवाई करने से हिचकिचा रही थी। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश ने प्रदेश सरकार की कलई खोल कर रख दिया है। भाजपाजनों ने राज्यपाल से सीबीआई से जांच तथा मंत्री शिवपाल यादव को बर्खास्त करने की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायिका श्रीमती मंजू सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, भाजपा नेत्री कंप्यूटर इंजीनियर शकुंतला चौहान, केतकी सिंह, जयप्रकाश शाह, लक्ष्मण सिंह, नागेंद्र पांडेय, माधव गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, अनूप चौबे, अच्छे लाल यादव, आनंद स्वरूप शुक्ला, अरूण सिंह बंटू, पंकज पाठक, रमेश गुप्ता, संजय मिश्रा, संजय सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...