मध्य प्रदेश के भिंड जिले के उमरी थाने में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक ने शनिवार को पुलिस हिरासत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से आहत परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। इस घटना के बाद थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उमरी पुलिस ने गेहवाद निवासी 20 वर्षीय सुनील यादव को चोरी के आरोप में छह अप्रैल को गिरफ्तार किया था। शनिवार देर रात सुनील ने लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों का आरोप है कि सुनील की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है, जिसके बाद शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया। परिजनों ने पुलिस पर युवक के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रविवार सुबह सड़क पर चक्काजाम कर दिया। वहीं हंगामा बढ़ता देख पुलिस को हालात काबू करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े।
No comments:
Post a Comment