Saturday, April 16, 2016

सपा का झंडा लगा छेड़खानी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा का झंडा लगाकर लड़की छेड़ने वाले या गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा हालांकि झंडा लगाकर चलने वाले सरकार के साथ बदल जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को एचटी वुमन समारोह के सवाल-जवाब के दौर में एक लड़की की शिकायत को गंभीरता से लेने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि वे अपना वाट्सअप नंबर दे देंगे, ऐसे लोगों की फोटो खींचकर मेरे वाट्सअप पर डाल देना, तत्काल कार्रवाई होगी। वैसे सरकार ने हर शहर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं। उसमें ऐसे लोगों की छवि आने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
पूरे प्रदेश में बनवाएंगे बाथरूम
एक महिला ने जब कहा कि गोमती नगर से एयरपोर्ट तक सड़क के किनारे कोई बाथरूम नहीं है। मुख्यमंत्री ने तत्काल घोषणा की कि पूरे प्रदेश में हर शहर में स्थानीय सड़कों और हाईवे के किनारे अच्छे बाथरूम बनावाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे बाथरूम न होने के कारण लखनऊ में एक बड़ी घटना घट गई। उनका इशारा डीजीपी आफिस के पास नाले के किनारे रेप के बाद छात्रा की हत्या की घटना की ओर था। उन्होंने कहा कि उन्हें काम करने का मौका मिला है। मेट्रो और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। लखनऊ बदलाव के रास्ते पर है।
महिलाएं बोलीं, नहीं चाहिए आरक्षण
एक अन्य महिला द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोके जाने के कानून का पालन नहीं होने की शिकायत किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएम और सीएमओ यही बैठे हैं। दोनों ने इसका संज्ञान ले लिया 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...