ब्रेक न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली, 13 अप्रैल. यूपी चुनाव के पहले बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में मायावती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
नई दिल्ली, 13 अप्रैल. यूपी चुनाव के पहले बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में मायावती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
इस याचिका को कमलेश वर्मा ने दाख़िल की थी। वहीं, सीबीआई ने मायावती के पक्ष में बोलते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो को इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल और दिल्ली हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है।
इस बीच मायावती की तरफ़ से कहा गया कि ये राजनीतिक बदले की भावना से दाख़िल की गयी याचिका है। बसपा से टिकट न मिलने के कारण मायावती को परेशान करने के लिए दाख़िल की गयी याचिका है
No comments:
Post a Comment