Wednesday, April 13, 2016

बरेली :नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप करता रहा शिक्षा अधिकारी

बरेली में शिक्षा विभाग के एक अफसर पर एक दलित युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अधिकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ बलात्कार करता रहा.
बरेली की रहने वाली एक दलित युवती ने कोर्ट के माध्यम से इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि बरेली के निवर्तमान उप बेसिक शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया. नौकरी तो मिली नहीं लेकिन सोमनाथ लगातार उसका यौन शोषण करता रहा.
काफी वक्त बीत जाने के बाद जब युवती ने अधिकारी से नौकरी के बारे में पूछा तो अधिकारी ने उसके साथ बदसलूकी की. पीड़िता का कहना है कि सोमनाथ ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए युवती को गालियां देकर भगा दिया. इस बीच उप बेसिक शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा का तबादला बदायूं हो गया.
जब पीड़ित युवती को नौकरी नहीं मिली तो उसे अहसास हुआ कि वह अपना सबकुछ लुटा बैठी है. इसके बाद वह अधिकारी के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...