ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो कानपुर, 10 अप्रैल. चैत्र नवरात्र के दौरान आज कुछ लोगों ने कानपुर में माहौल को बिगाडऩे का प्रयास किया। कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक प्राचीन मंदिर में लगा भगवा ध्वज जला दिया।
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के सैयद नगर में खुशहालेश्वर शिव मंदिर में शरारती तत्वों ने मंदिर परिसर में लगे भगवा ध्वज को जलाकर वहां पर माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। इस घटना की जानकारी होने पर इलाकाई लोगों ने काफी हंगामा किया। घटना की सूचना पर सीओ कल्याणपुर राजेश सिंह व एसीएम-6 राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
इन लोगों ने मंदिर में नया ध्वज लगवाया। इसके बाद सीओ ने मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद से माहौल नियंत्रण में हो गया। इसके बाद भारत नाम के एक युवक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ झंडा जलाने के मामले में तहरीर दी
No comments:
Post a Comment