Tuesday, April 12, 2016

यूपी :सपा ने पंखुड़ी पाठक से सोशल मीडिया प्रभार छीना

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी समाजवादी पार्टी के हाई कमान ने पंखुड़ी पाठक को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी से हटा दिया है। पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी सरकार के पक्ष में सोशल मीडिया को लाने के लिए #ISupportAkhilesh नाम से कैम्पेन की शुरुआत की थी। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया मीट का आयोजन किया भी किया था।
सोशल मीडिया मीट हुआ था फेल:
समाजवादी सरकार की सोशल मीडिया पर पहुँच को बढ़ाने के लिए पंखुड़ी पाठक ने नोएडा से सोशल मीडिया कैम्पेन #ISupportAkhilesh की शुरुआत की थी। हालाँकि सूत्रों के मुताबिक पंखुड़ी पाठक को इस प्रकार की कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गयी थी। इसके बाद पंखुड़ी पाठक ने राजधानी लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह में सोशल मीडिया मीट का आयोजन किया था। प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं के आवाहन पर भी पूरे समारोह में सिर्फ 19 लोग ही पहुंचे थे, इसके अलावा पार्टी की तरफ से किसी भी बड़े नेता ने इस कार्यक्रम में हिस्सा भी नहीं लिया था। पंखुड़ी पाठक अपने पहले ही सोशल मीडिया मीट में बुरी तरह फेल हो गयी। इसी वजह से पार्टी हाई कमान ने उनसे सोशल मीडिया की जिम्मेदारी को वापस ले लिया है। गौरतलब है कि, लखनऊ में 10 अप्रैल को हुई मीटिंग फेल होने की जानकारी आप तक “जनता की आवाज़” ने पहुंचाई थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...