ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बरेली रेंज के इलाके विजय कुमार मीणा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के ऑफिसर तंजील अहमद हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में दो हत्या आरोपियों रेयान और जुनैल को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी मुनीर अभी भी फरार है.
मीणा का कहना है कि पूरी वारदात के पीछे आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई थी. पुलिस के मुताबिक रेयान तंजील के बहनोई का बेटा है और उसके अंदर तंजील को लेकर काफी आक्रोश था.
मीणा ने बताया कि रेयान ने तंजील से कई बार मदद मांगी थी, लेकिन उन्होंने उसकी कोई मदद नहीं की. इसी बात से वह तंज़ील से काफी नाराज था. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि मुनीर इस हत्याकांड में क्यों शामिल हुआ. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा.
आईजी बरेली रेंज ने बताया कि शुरुआत में मामले को टेरर एंगल से देखा गया उसके बाद जब आपसी रंजिश की तफ्तीश हुई तो रेयान की पिता ने कुछ बाते बताई, जिससे शक गहराया और हिरासत में लेकर पूछने पर यह सच सामने आया.
क्या है पुलिस की थ्योरी?
-वारदात के दिन रेयान भी उस शादी में मौजूद था. शादी के बाद उसने अपने पिता को घर ड्राप किया और वापस आया. इसके बाद वह और जुनैल बाइक से उस गेस्ट हाउस पर पहुंचे जहां तंजील का परिवार रुका था.
-तंज़ील के कार से कई गेस्ट्स को ड्रॉप किया गया, लेकिन उन्होंने उस कार का पीछा नहीं किया.
-इसके बाद जब तंज़ील रवाना हुए तो रेयान और जुनैल बाइक से मुनीर के पास पहुंचे.
-वहां से रेयान और मुनीर ने कार का पीछा किया.
-रेयान ने पुलिस को जानकरी दी कि तंजील की गाड़ी को ओवरटेक कर गोली मारी गई.
-गोली मुनीर ने चलाई. मुनीर 91 लाख की लूट में भी शामिल है.
-हालांकि मुनीर का इस हत्याकांड में शामिल होने की वजह उसके गिरफ्तारी के बाद ही साफ़ होगी.
-हत्याकांड के बाद रेयान और जुनेल कसबे की तरफ भागे और मुनीर अपने घर चला गया.
-जांच के दौरान जब आपसी रंजिश के एंगल को खंगाला गया तो पता चला कि एक दुकान के सौदे में तंजील को फायदा हुआ था.
-रेयान ने भी तंजील से मदद मांगी थी लेकिन उन्होंने उसकी कोई हेल्प नहीं की. इस बात से वह उनसे नाराज चल रहा था.
-यह बात रेयान के पिता से हुई पूछताछ में पता चली. इसके बाद रेयान को हिरासत में लिया गया.
पुलिस की थ्योरी पर सवाल?
लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल भी उठते हैं. रेयान ने अगर स्वीकार है कि वह हत्या में शामिल था तो उसने मुनीर के शामिल होने की वजह क्यों नहीं बताई?
दूसरा वह कौन सी दुकान थी जिसे लेकर रेयान को गुस्सा था और उसने इस वारदात की साजिश रची?
आखिर जब मुनीर ही बताएगा की वह हत्या में क्यों शामिल हुआ तो अभी से कैसे कह सकते हैं कि केस का खुलासा हो गया?
बरेली रेंज के इलाके विजय कुमार मीणा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के ऑफिसर तंजील अहमद हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में दो हत्या आरोपियों रेयान और जुनैल को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी मुनीर अभी भी फरार है.
मीणा का कहना है कि पूरी वारदात के पीछे आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई थी. पुलिस के मुताबिक रेयान तंजील के बहनोई का बेटा है और उसके अंदर तंजील को लेकर काफी आक्रोश था.
मीणा ने बताया कि रेयान ने तंजील से कई बार मदद मांगी थी, लेकिन उन्होंने उसकी कोई मदद नहीं की. इसी बात से वह तंज़ील से काफी नाराज था. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि मुनीर इस हत्याकांड में क्यों शामिल हुआ. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा.
आईजी बरेली रेंज ने बताया कि शुरुआत में मामले को टेरर एंगल से देखा गया उसके बाद जब आपसी रंजिश की तफ्तीश हुई तो रेयान की पिता ने कुछ बाते बताई, जिससे शक गहराया और हिरासत में लेकर पूछने पर यह सच सामने आया.
क्या है पुलिस की थ्योरी?
-वारदात के दिन रेयान भी उस शादी में मौजूद था. शादी के बाद उसने अपने पिता को घर ड्राप किया और वापस आया. इसके बाद वह और जुनैल बाइक से उस गेस्ट हाउस पर पहुंचे जहां तंजील का परिवार रुका था.
-तंज़ील के कार से कई गेस्ट्स को ड्रॉप किया गया, लेकिन उन्होंने उस कार का पीछा नहीं किया.
-इसके बाद जब तंज़ील रवाना हुए तो रेयान और जुनैल बाइक से मुनीर के पास पहुंचे.
-वहां से रेयान और मुनीर ने कार का पीछा किया.
-रेयान ने पुलिस को जानकरी दी कि तंजील की गाड़ी को ओवरटेक कर गोली मारी गई.
-गोली मुनीर ने चलाई. मुनीर 91 लाख की लूट में भी शामिल है.
-हालांकि मुनीर का इस हत्याकांड में शामिल होने की वजह उसके गिरफ्तारी के बाद ही साफ़ होगी.
-हत्याकांड के बाद रेयान और जुनेल कसबे की तरफ भागे और मुनीर अपने घर चला गया.
-जांच के दौरान जब आपसी रंजिश के एंगल को खंगाला गया तो पता चला कि एक दुकान के सौदे में तंजील को फायदा हुआ था.
-रेयान ने भी तंजील से मदद मांगी थी लेकिन उन्होंने उसकी कोई हेल्प नहीं की. इस बात से वह उनसे नाराज चल रहा था.
-यह बात रेयान के पिता से हुई पूछताछ में पता चली. इसके बाद रेयान को हिरासत में लिया गया.
पुलिस की थ्योरी पर सवाल?
लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल भी उठते हैं. रेयान ने अगर स्वीकार है कि वह हत्या में शामिल था तो उसने मुनीर के शामिल होने की वजह क्यों नहीं बताई?
दूसरा वह कौन सी दुकान थी जिसे लेकर रेयान को गुस्सा था और उसने इस वारदात की साजिश रची?
आखिर जब मुनीर ही बताएगा की वह हत्या में क्यों शामिल हुआ तो अभी से कैसे कह सकते हैं कि केस का खुलासा हो गया?
No comments:
Post a Comment