Sunday, April 10, 2016

अनीस बज्मी की अगली फिल्म में पत्रलेखा

 हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लव गेम्स’ की अभिनेत्री पत्रलेखा को निर्देशक अनीस बज्मी ने अपनी अगली फिल्म में लिया है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। ‘सिटीलाइट्स’ की अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने किरदार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकती, लेकिन यह मजबूत स्क्रिप्ट है और उनके लिए एक नई चुनौती है।
पत्रलेखा ने कहा, “मैं अगली फिल्म में अनीस के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। यह मजबूत स्क्रिप्ट है और मेरे लिए एक नई चुनौती है। मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। यह इस तरह का किरदार है जैसा मैंने अब तक नहीं किया है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।”
बताया जा रहा है कि यह फिल्म महिला प्रधान है। इसकी शूटिंग इस साल के अंत से शुरू होगी।
इस बीच, पत्रलेखा ‘लव गेम्स’ को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं। इसमें उन्होंने रमोना का किरदार निभाया है।मुकेश भट्ट और महेश भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म ‘लव गेम्स’ में तारा अलीशा बेरी और गौरव अरोड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं।
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुईpatra

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...