Wednesday, April 13, 2016

गोरखपुर : इंटरनेट से मिला आइडिया और छाप दिए नकली नोट

 गोरखपुर जिले में रहने वाला एक युवक बहुत जल्द अमीर बनना चाहता था. उसकी इसी चाहत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. युवक ने इंटरनेट पर नोट छापने की जानकारी हासिल करके खुद ही नकली नोट छापने का काम शुरू कर दिया था.
अमीर बनने का जुनून
सबको हैरान कर देने वाली यह वारदात गोरखपुर के हुमायूंपुर उत्तरी इलाके की है. यहां रहने वाले अक्षय कुमार यादव नामक युवक पर बहुत जल्द अमीर बनने का जुनून सवार था. वह एक होटल में काम करता था. वहीं अमीर और बड़े लोगों को देखकर उसके मन में भी अमीर बनने का जुनून सवार हो गया.
होटल में सीखा कम्प्यूटर
इसी दौरान अक्षय ने होटल में ही कम्प्यूटर चलाना सीख लिया. उसने इंटरनेट सर्च में महारत हासिल की. और उसके बाद अमीर बनने का सपना पूरा करने के लिए उसने इंटरनेट का ही सहारा लिया. उसने वहां से नकली नोट छापने की सारी जानकारी हासिल की और खुद ही नोट छापने लगा.
बाजार में चलाए नकली नोट
अक्षय ने खुद से छापे गए नोट मार्केट में चलाना शुरू कर दिया. इसी दौरान इस बात की भनक पुलिस को लग गई. युवक को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि पुलिस उस पर नजर रख रही है. बुधवार को पुलिस ने अक्षय यादव के ठिकाने पर छापामार कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.पुलिस आरोपी से इस संबंध में पूछताछ कर रही है
सौ-सौ के नकली नोट बरामद
पुलिस ने गोरखनाथ क्षेत्र के हुमायुपुर में मौजूद उसके कमरे में छापे के दौरान तलाशी ली. पुलिस को वहां से तलाशी के दौरान सौ-सौ के सैंकड़ों नकली नोट बरामद हुए. जो 54,200 रुपये की रकम थी. इसके अलावा सौ-सौ के ही अर्धनिर्मित फर्जी नोट भी पुलिस ने बरामद किए.
आरोपी से पूछताछ
आरोपी के कमरे से नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला प्रिंटर, पेपर कटर और एक लैपटाप भी बरामद किया गया. पुलिस ने अब अक्षय से इस संबंध में पूछताछ कर रही है. नकली नोट और सामान जब्त कर लिया गया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...