Wednesday, April 13, 2016

राजभवन को आरएसएस भवन बनाने की कोशिश कर रहे हैं राज्यपाल : आजम


 आजम खां ने बुधवार को कहा कि राज्यपाल राम नाईक राजभवन को आरएसएस भवन बनाना चाहते हैं और इस पर पुरजोर विरोध करते हैं.
राम नाईक की योग्यता पर सवाल
राज्यपाल राम नाईक ने आजम की बर्खास्तगी की मांग की थी. इसपर मंत्री ने कहा, 'राज्यपाल को हमारी बर्खास्तगी की मांग का कोई अधिकार नहीं है.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्यपाल खुद अपने बारे में सोचें कि क्या उन्हें राज्यपाल रहने का अधिकार है.
राज्यपाल के जरिए RSS पर निशाना
आजम खांन ने कहा, 'राज्यपाल को कम से कम इतना पढ़ा लिखा होना चाहिए कि सदन में हम मंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि विधायक की हैसियत से होते हैं. हमें जनता ने चुना है. राज्यपाल की तरह आरएसएस ने चुनकर राजभवन नहीं भेजा.' आजम खां ने राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा वो लोकतंत्र को नुकसान पंहुचा रहे हैं और इसकी जड़े खोद रहे हैं. आज बोले, 'बेईमानों को राज्यपाल द्वारा प्रोटेक्शन नहीं देना चाहिए. वो क्यों भ्रष्ट और रिश्वतखोर लोगों को बचाना चाहते हैं?'
राज्यपाल ने की थी बर्खास्त करने की मांग
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कुछ दिन पहले गाजियाबाद में कहा था कि आजम खान संसदीय कार्य मंत्री के पद पर काम करने लायक नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आजम को संसदीय कार्य मंत्री पद से हटाने के लिए कहा था.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...