Saturday, January 6, 2018

संसद में गायब रहने वाले भाजपा सांसदों की खैर नहीं

Image result for image amit shah
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
संसद में अनुपस्थित रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की खैर नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि जिन सांसदों की रूचि सदन की कार्यवाही में नहीं है, वे घर जाकर आराम करें। उन्होंने संसद में पार्टी के कमजोर फ्लोर प्रबंधन को लेकर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार को भी खरी-खरी सुनाई है। शाह की नसीहत के बाद अनंत कुमार ने ऐसे सांसदों को सख्त संदेश दिए हैं।
Image result for image amit shah
उल्लेखनीय है कि अपने सदस्यों की अनुपस्थित होने की वजह से बीजेपी को कई बार संसद में फजीहत का सामना करना पड़ा है। पीएम मोदी कई बार पार्टी सांसदों से संसद की कार्रवाई में उपस्थित रहने की अपील कर चुके हैं। इसके बावजूद अधिकत्तर सांसद संसद की कार्रवाई में रूचि नहीं लेते हैं। शीतकालीन सत्र में ऐसा कई बार हुआ कि पार्टी की ओर से व्हिप जारी तो कर दिया गया लेकिन सांसदों की गैरमौजूदगी से सरकार को बैकफूट में आना पड़ा।
संसद में पार्टी की हुई फजीहत के बाद अमित शाह ने अपने सांसदों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार से सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही से नदाराद रहने वाले सांसदों के पेंच कसने को कहा है। शाह की नसीहत के बाद पार्टी के 12 से 14 सांसदों को संसदीय कार्य मंत्री की ओर से संदेश दिए गए हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...