टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
संसद में अनुपस्थित रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की खैर नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि जिन सांसदों की रूचि सदन की कार्यवाही में नहीं है, वे घर जाकर आराम करें। उन्होंने संसद में पार्टी के कमजोर फ्लोर प्रबंधन को लेकर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार को भी खरी-खरी सुनाई है। शाह की नसीहत के बाद अनंत कुमार ने ऐसे सांसदों को सख्त संदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि अपने सदस्यों की अनुपस्थित होने की वजह से बीजेपी को कई बार संसद में फजीहत का सामना करना पड़ा है। पीएम मोदी कई बार पार्टी सांसदों से संसद की कार्रवाई में उपस्थित रहने की अपील कर चुके हैं। इसके बावजूद अधिकत्तर सांसद संसद की कार्रवाई में रूचि नहीं लेते हैं। शीतकालीन सत्र में ऐसा कई बार हुआ कि पार्टी की ओर से व्हिप जारी तो कर दिया गया लेकिन सांसदों की गैरमौजूदगी से सरकार को बैकफूट में आना पड़ा।
संसद में पार्टी की हुई फजीहत के बाद अमित शाह ने अपने सांसदों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार से सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही से नदाराद रहने वाले सांसदों के पेंच कसने को कहा है। शाह की नसीहत के बाद पार्टी के 12 से 14 सांसदों को संसदीय कार्य मंत्री की ओर से संदेश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment