Monday, January 1, 2018

बस्ती : देखते-देखते हुआ संघर्ष ,महिला की तलवार से हत्या

bloodshed in bodval
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती मुंडेरवा। बोदवल के बरडाड़ पोखरे में किताबुन्निशा की शिकायत पर एक माह के भीतर आरोपी तबारक उर्फ सोनू का तीन बार शांतिभंग की आशंका में चालान किया जाना साबित करता है कि पुलिस प्रशासन की जानकारी के बावजूद विवाद इतना बढ़ता गया। इस विवाद को सुलझने के लिए राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर जा चुकी थी। बावजूद इसके जैनब और उसकी मां किताबुन्निशा नेे कांटा फंसाना बंद नहीं किया। 
Image result for imeag talwar se katkar hatya
आसपास के लोगों का कहना है कि रफीउल्लाह के परिवार में उसका बड़ा बेटा मोहम्मद फारूख गल्ले की दुकानों पर पल्लेदारी और ठेला आदि लगाता है। छोटा भाई तबरेज उर्फ सोनू भी मजदूरी करके किसी तरह से गृहस्थी चलाने में पिता और भाई का हाथ बंटाता रहा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास का जब-जब निर्माण शुरू कराता था, तब-तब किताबुन्निशा और जैनब कुछ न कुछ कर देती थी, जिससे काम रोक दिया जाता रहा। मृतका किताबुन्निशा के बेटे मोहम्मद जुबेर ने देर शाम मुख्य अभियुक्त समेेत सात लोगों को नामजद कराया है। जिसमें तबरेज के अलावा उसका भाई मोहम्मद फारुख, अखतर अली और अब्दुल्लाह पर मारपीट कर हत्या और बैठोले, करमहुसैन और निजामुद्दीन पर साजिश करने, उकसाने और अन्य आरोप लगाया।पुलिस ने सातों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। सोनू के अलावा सभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस गिरफ्त में आए रफीउल्लाह के छोटे बेटे तबारक उर्फ सोनू ने कबूल किया कि इस बार भी जब वे दोनों निर्माण रोकने पर आमादा होते दिखीं तो वह आपा खो बैठा। तलवार लेकर बरडांड़ के पास जाती मां-बेटी पर तलवार भांज दिया। जिंदगी और मौत के बीच झूल रही जैनब मां के साथ ही रहती थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...