Saturday, January 6, 2018

दो सौ से अधिक मृतक उठा रहे थे समाजवादी पेंशन का फायदा

Image result for image mritak utha rahe पेंशन
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती। समाजवादी पेंशन 200 से अधिक मृतक भी ले रहे थे। इसके साथ ही 2700 से अधिक अपात्र भी इसका लाभ ले रहे थे। चार महीने में 98 जिला स्तरीय अफसरों ने गांव-गांव जाकर पात्र और अपात्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट दी। पिछले दो साल में करीब 3 करोड़ 48 लाख रुपये पेंशन मद में भुगतान किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि अपात्र पाए गए लोगों से पेशन की धनराशि वसूली के लिए नोटिस जारी कर दिया गया। लगभग तीन साल पहले समाजवादी पेंशन योजना में जिले के कुल 63013 लाभार्थी चुने गए। यह योजना वर्ष 2014-15 और वर्ष 2016-17 तक चली।
Image result for image mritak utha rahe पेंशन
 जिसके बाद जब भाजपा की सरकार बनी तो योजना को स्थगित करते हुए लाभार्थियों के सत्यापन कराने का आदेश हुआ। चार माह चले सत्यापन के बाद 2900 से अधिक अपात्र पाए गए। समाजवादी पेंशन योजना में अति निर्धन लाभार्थी को प्रति माह पांच सौ रुपये पेंशन देने का प्रावधान था। हालांकि सरकारी तौर पर समाजवादी पेंशन योजना तो स्थगित कर दी गई मगर अभी तक यह निर्णय नहीं हुआ कि योजना चलेगी या नहीं। जिन ब्लॉकों में अपात्र पाए गए उनमें कप्तानगंज में 105, गौर में 79, साऊंघाट में 340, हर्रैया में 340, रुधौली में 85, विक्रमजोत में 310, दुबौलिया में 120, बनकटी में 201, कुदरहा में 132, सल्टौआ में 126, रामनगर में सबसे अधिक 480, बहादुरपुर में 120, परसुरामपुर में 440 और नगरपालिका क्षेत्र में 70 सहित कुल 2904 हैं

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...