टीम ब्रेक न्यूज़
ब्यूरो हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ देहात इलाके में पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची को रेल की पटरी पर छोड़कर फरार हो गया. आसपास के लोगों की सहायता से खून से लथपथ मासूम को घर लाया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित बच्ची को जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया.इस बीच काफी घंटों तक गैंगरेप पीड़िता दर्द से तड़पती रही. जब सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने दो घण्टे तक दर्द से तड़प रही पीड़िता का मेडिकल नहीं किया तो सिटी सीओ राजेश सिंह जिला अस्पताल में पहुंच गए. डॉक्टरों से मेडिकल करने के लिए कहा लेकिन डॉक्टरों ने मेडिकल नहीं किया और सीओ के साथ अभ्रदता करने लगे. इस बीच कुछ लोगों की डॉक्टरों से कहासुनी हो गयी और जब पुलिस ने मामले का बीच-बचाव किया तो आरोप है कि डॉक्टरों ने सीओ से हाथापाई कर दी जिसमें सिटी सीओ समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. मामले की जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि टॉफी दिलाने के बहाने वह बच्ची को ले गया और उसने ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम देकर बच्ची को पटरी पर फेंककर फरार हो गया.
No comments:
Post a Comment