टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ के गुडंबा थाना ने पुलिस महकमे का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया। इस थाने को देश के तीन सबसे बेहतरीन थानों में शामिल किया गया है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने देशभर के थानों के निरीक्षण और अध्ययन के बाद यह ग्रेडिंग की है।
जिसके बाद अब गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर राम मूरत सोनकर को ग्वालियर में आयोजित पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन वर्ष 2017 में सम्मानित किया जाएगा। आयोजन छह जनवरी को टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में होगा। इंस्पेक्टर राम मूरत सोनकर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह शील्ड प्रदान करेंगे।
डीजीपी के सहायक व एडीजी संजय सिंघल ने बताया कि सम्मेलन में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक शामिल होंगे। इसी आयोजन में इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर सहित देश के दस सर्वश्रेष्ठ थानों के प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम से पहले पांच जनवरी को रिहर्सल होगी। इंस्पेक्टर को सेरेमोनियल वर्दी में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने देशभर के थानों के निरीक्षण व अध्ययन के बाद यह ग्रेडिंग की है।
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि बीते दिनों राजधानी आई ब्यूरो की दस सदस्यीय टीम ने सभी थानों का निरीक्षण किया था। टीम ने अपनी रिपोर्ट में गुडंबा को टॉप थ्री थानों में शामिल किया है। बकौल एसएसपी, थानों की ग्रेडिंग वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली, पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार, समस्याओं के निस्तारण में पुलिस की भूमिका, थाना भवन व कार्यालय की स्थिति, रजिस्टर का रखरखाव, अपराध, खुलासे और निरोधात्मक कार्रवाई सहित अन्य बिंदुओं पर की जाती है।

No comments:
Post a Comment