Sunday, December 31, 2017

कोहरे का कहर , ट्रक चालक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर 2 की मौत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कानपुर. उत्तर प्रदेश में भीषण कोहरे के चलते लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. जिसके चलते कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. ताजा मामला कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र का है जहां कोहरे के चलते ट्रक चालक ने ट्रैक्टर टाली में टक्कर मार दी जिससे वह अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल सवार को रौंदते हुये दो दुकानों में घुस गया जिससे दो लोगो की मौत हो गयी. महाराजपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर कोहरे की वजह से एक ट्रक चालक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे वह अनियंत्रित हो गया और मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारकर दो दुकानों में घुस गया.इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...