Tuesday, January 2, 2018

वाराणसी: रोडवेज के आरएम को मिली जान से मारने की धमकी

Image result for imeag roadways arm ko dehamki
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वाराणसी. रोडवेज के आरएम को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद निगम कर्मचारियों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. निगम कर्मचारियों का कहना है कि आरएम को जान की धमकी मिलने से पहले भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दें कि डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई से नाराज बस मालिक ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को जान से मारने की धमकी दी. आरएम ने इस मामले की जानकारी मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को दी है. इस बीच अपने अधिकारी को मिली धमकी से निगम कर्मचारियों में भारी गुस्सा है. 
Image result for imeag roadways arm ko jaan se marne ki dhamki
निगम कर्मियों का आरोप है कि पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं करती है. निगम कर्मी ने बताया कि नियमों के मुताबिक रोडवेज बस स्टैंड से एक किमी की इलाके में कोई भी प्राइवेट स्टैंड गैर कानूनी माना जाता है. बावजूद इसके पुलिस, परिवहन और यातायात विभाग की मिलीभगत से रोडवेज के आसपास आधा दर्जन अवैध स्टैंड का कब्जा हैं. बता दें कि बीते रविवार को आरएम ने डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पकड़ में आईं बसें सिगरा पुलिस की सुपुर्दगी में रोडवेज परिसर में ही खड़ी कर दी गईं. इससे नाराज एक बस मालिक ने आरएम को जान से मारने की धमकी दी है. वहीं आरएम ने इसकी शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों को दे दी है. उन्होने ने अपनी शिकायत में लिखा है कि पिछले दिनों ऐसा ही दुर्व्यवहार एआरएम के साथ हुआ था और मेरे साथ हो रहा है. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...