टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
वाराणसी. रोडवेज के आरएम को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद निगम कर्मचारियों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. निगम कर्मचारियों का कहना है कि आरएम को जान की धमकी मिलने से पहले भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दें कि डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई से नाराज बस मालिक ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को जान से मारने की धमकी दी. आरएम ने इस मामले की जानकारी मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को दी है. इस बीच अपने अधिकारी को मिली धमकी से निगम कर्मचारियों में भारी गुस्सा है.
निगम कर्मियों का आरोप है कि पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं करती है. निगम कर्मी ने बताया कि नियमों के मुताबिक रोडवेज बस स्टैंड से एक किमी की इलाके में कोई भी प्राइवेट स्टैंड गैर कानूनी माना जाता है. बावजूद इसके पुलिस, परिवहन और यातायात विभाग की मिलीभगत से रोडवेज के आसपास आधा दर्जन अवैध स्टैंड का कब्जा हैं. बता दें कि बीते रविवार को आरएम ने डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पकड़ में आईं बसें सिगरा पुलिस की सुपुर्दगी में रोडवेज परिसर में ही खड़ी कर दी गईं. इससे नाराज एक बस मालिक ने आरएम को जान से मारने की धमकी दी है. वहीं आरएम ने इसकी शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों को दे दी है. उन्होने ने अपनी शिकायत में लिखा है कि पिछले दिनों ऐसा ही दुर्व्यवहार एआरएम के साथ हुआ था और मेरे साथ हो रहा है.
No comments:
Post a Comment